Wednesday, October 29, 2025

              KORBA : श्री अग्रसेन गौधाम कनबेरी में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व

              • गोपाष्टमी पर गौसेवा का अनुपम उदाहरण — श्री अग्रसेन गौधाम कनबेरी में धूमधाम से मनाया गया पर्व, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी व विधायक श्री प्रेमचंद पटेल की गरिमामय उपस्थित में आयोजित हुआ कार्यक्रम।

              कोरबा (BCC NEWS 24): श्रद्धा, भक्ति और सेवा भावना से ओतप्रोत वातावरण में श्री अग्रसेन गौधाम कनबेरी में गोपाष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी तथा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल की गरिमामय उपस्थिति कार्यक्रम की विशेष शोभा बनी। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना एवं भोग अर्पण से हुआ। इसके उपरांत गौधाम में रह रही 700 से अधिक गायों की सेवा एवं गौभोजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। यहां लोगो में सेवा भाव का उत्साह देखने लायक था।

              गाय हमारे संस्कार, संस्कृति और आस्था का प्रतीक हैं – गोपाल मोदी

              इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने कहा कि “गोपाष्टमी पर्व हमें यह संदेश देता है कि गौसेवा ही ईश्वर सेवा है। गाय हमारे संस्कार, हमारी संस्कृति और हमारी आस्था का प्रतीक है। गौधाम में इस प्रकार का आयोजन समाज को सेवा, श्रद्धा और संरक्षण का प्रेरक संदेश देता है।”

              विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गौसंवर्धन और गौसेवा के कार्य में समाज की भागीदारी ही सच्चे अर्थों में धर्म का पालन हैं। अग्रवाल सभा कोरबा, श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति व माता माधवीदेवी गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी,  विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाॅ. राजीव सिंह, अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल, श्री नागरमल अग्रवाल, श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, श्री शंकरलाल अग्रवाल, श्री जयंत अग्रवाल, श्री गोपाल अग्रवाल, श्री अजय पांडेय, योगेश जैन, श्री रामसिंह अग्रवाल, श्री राकेश नागरमल अग्रवाल, श्री अर्जुन गुप्ता, श्री संदीप सिंह व श्री अरुण त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भाजपा कार्यकर्ता, गौसेवक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में भक्ति, सेवा और समर्पण की अद्भुत भावना देखने को मिली।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्य स्थापना दिवस पर खुशियों का गृह प्रवेश

                              प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रायपुर से कराएंगे जांजगीर-चांपा जिले...

                              Related Articles

                              Popular Categories