कोरबा (BCC NEWS 24): प्रदेश के मुख्यमंत्री के कोरबा आगमन पर पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि श्रीमती धनेश्वरी कंवर एवं पति पूर्व सरपंच संघ करतला के अध्यक्ष गोविन्द नारायण कंवर भाजपा मे शामिल हो गए है। घंटाघर में आयोजित भाजपा प्रत्याशी के नामांकन आम सभा के दौरान धनेश्वरी कंवर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष भाजपा में प्रवेश किया। उनके पति पूर्व सरपंच गोविंद नारायण भी भाजपा में प्रवेश कर चुके हैं। धनेश्वरी कंवर के भाजपा में शामिल होने की खबर अंचल से लेकर रामपुर विधानसभा में खासी चर्चा का विषय बना हुआ हैं। धनेश्वरी कंवर लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति में रही है। वह पिछले कई बार से रामपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर कर चुकी थीं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा था। उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर कई तरह के कयास प्रवेश की वजह के मामले में लगाए जा रहे हैं।
(Bureau Chief, Korba)