Sunday, September 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : जिले के आवासीय कन्या विद्यालयों व आश्रम छात्रावासों में स्वास्थ्य...

KORBA : जिले के आवासीय कन्या विद्यालयों व आश्रम छात्रावासों में स्वास्थ्य शिविर का किया जा रहा आयोजन

  • छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमारियों से बचाव के संबंध में दी गई जानकारी

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के सभी आवासीय कन्या विद्यालयों, आश्रम छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आदिम जाति विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकासखण्डों के कन्या आश्रम छात्रावासों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जिसमें हरदीबाजार के प्री व पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, कोरबा विकासखण्ड के आदिवासी कन्या आश्रम, कन्या छात्रावास एवं प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी प्रकार समग्र शिक्षा मिशन अंतर्गत संचालित जिले के सभी 05 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में शिविर आयोजित कर छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संस्थाओ में छात्राओं को एनीमिया, कुपोषण, डायरिया, मलेरिया जैसे अन्य बीमारियों के लक्षण व बचाव  की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं अपने खान-पान व आस-पास साफ-सफाई में विशेष ध्यान देने की समझाइश दी गई।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular