कोरबा (BCC NEWS 24): भारत सरकार आईडीएसपी, आईएचआई के द्वारा स्थानीय निवासियों के माध्यम से क्षेत्र में आउट ब्रेक तथा डिसीज ट्रेन्ड का पता लगाने समुदाय आधारित निगरानी वेबसाइट https//ihip.mohfw.gov.in/idsp/#/home लांच किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन.केसरी ने बताया कि स्थानीय निवासी क्षेत्र में होने वाली आउटब्रेक, असामान्य स्वास्थ्य घटना तथा समय के साथ किसी रोग या रोगों के समूह की व्यापकता का पता चलते ही समुदाय आधारित निगरानी वेबसाइट पर जाकर जानकारी दिया जा सकता है। इस वेबसाइट में जानकारी देने वाले को अपना मोबाईल नंबर देना होगा तथा जानकारी सबमिट करने हेतु प्रमाणिकता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन टाईम ओटीपी इंटर करना होगा। इसके साथ ही कोई भी सहायक साक्ष्य, दस्तावेज या चित्र भी अपलोड करना होगा। इस संबंध में सभी विकासखंड के खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील कर कहा है कि क्षेत्र में आउट ब्रेक तथा डिसीज ट्रेन्ड का पता चलते ही समुदाय आधारित वेबसाइट में जानकारी अपलोड कर सकते हैं जिससे समय पर रोड नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

(Bureau Chief, Korba)