Friday, November 7, 2025

              KORBA : स्वस्थ्य तन, सुरक्षित मन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और आयुष विभाग के संयुक्त मुहिम ने दिया जन सेवा का नया संदेश

              कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा श्री संतोष शर्मा के निर्देशानुसार आयुष विभाग के तत्वधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले एडीआर भवन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में विशेष स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य व न्यायिक जागरूकता का अनुठा संगम बी.पी, शुगर, गठियाबात, बवासीर जैसे गंभीर बिमारियों का निःशुल्क परीक्षण व परामर्श आयोजित किया गया। विशेष स्वास्थ्य शिविर ने जिले में जनसेवा की मिशाल कायम की कार्यक्रम में नागरिकों, अधिवक्ताओं, न्यायिक कर्मचारियों ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच करायी और विधिक जागरूकता से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।

              इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा ने कहा कि न्याय और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है जब शरीर स्वस्थ्य होता तभी नागरिक अपने अधिकारों और र्कतव्यों के प्रति सजग रह सकते है। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल स्वास्थ्य परीक्षण नहीं बल्कि समाज को जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम है।
              उक्त शिविर में बी.पी., शुगर, गठियाबात, बवासीर जैसे गंभीर बिमारियों का परीक्षण किया गया तथा विशेष चिकित्सकों ने उपचार व जीवन शैली सुधार पर मार्गदर्शन दिया। आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ0 पवन मिश्रा एवं डॉ सुषमा चौहान की संयुक्त टीम ने प्राकृतिक चिकित्सा योग और औषधीय परामर्श के माध्यम से स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories