कोरबा (BCC NEWS 24): महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन उनके स्वास्थ्यएवं पोषण स्तर में सतत् सुधार एवं सुदृढ़ करने हेतु महतारी वंदना योजना 2024 की स्वीकृति प्रदान की गयी है। कोरबा जिले स्तर पर कंट्रोल रूम, जिसका हेल्पलाईन नंबर 07759-9468931 है, स्थापित किया गया है। महतारी वंदना योजनांतर्गत पात्रता निम्नानुसारः-विवाहित महिला जो छ.ग. राज्य की स्थानीय निवासी हो। आवेदन के कलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष 01 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होगी।
आवेदन भरने की संपूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो। स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज (निवास प्रमाण-पत्र / राशन कार्ड / मतदाता पहचान-पत्र) स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड, स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड। (यह आवश्यक नहीं है यदि हो तो लगावे) महिला के विवाहित होने की स्थिति में पुष्टि अंतर्गत (विवाह प्रमाण-पत्र/राशन कार्ड/आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/निवास प्रमाण-पत्र/ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण-पत्र) यदि उपरोक्त में से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध न हो तो विवाहित महिला द्वारा स्वयं घोषणा शपथ-पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। यदि महिला हितग्राही के पास मोबाईल नंबर नहीं है तो इसके स्थान पर हितग्राही के द्वारा राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्यतः प्रस्तुत किया जाना होगा। विधवा महिला होने की स्थिति में पुष्टि अंतर्गत पति का मृत्यु प्रमाण पत्र/ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र (राशन कार्ड/आधार कार्ड/मतदाता परिचय पत्र /निवास प्रमाण पत्र में भी यदि पति के स्वर्गीय होना उल्लेखित है तो इसे भी पुष्टि हेतु प्राप्त किया जा सकता है। परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज/ग्राम पंचायत/वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण-पत्र । जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10 वीं या 12 वीं की अंकसूची/स्थानांतरण प्रमाण पत्र/ मतदाता परिचय पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड। (कोई एक) पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति। स्व-घोषणा पत्र/शपथ-पत्र, प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/आंगनबाड़ी केन्द्र/परियोजना कार्यालय में तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार के मोबाइल नंबर 9425262299 में संपर्क किया जा सकता है।
(Bureau Chief, Korba)