Tuesday, January 14, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: हाईवा ने ट्रैक्टर और बाइक को मारी टक्कर... हादसे में 2...

              कोरबा: हाईवा ने ट्रैक्टर और बाइक को मारी टक्कर… हादसे में 2 लोग घायल, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना; लोगों में आक्रोश

              KORBA: कोरबा में दर्री थाना क्षेत्र के जेलगांव चौक पर बेकाबू हाईवा ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर और बाइक को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर चालक और बाइक सवार घायल हो गए। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

              मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद हंगामा मच गया। राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना दर्री पुलिस को दी गई। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

              दर्री से कोरबा की ओर जा रहा था ट्रेलर

              बताया जा रहा है कि ट्रेलर दर्री से कोरबा की ओर जा रहा था। बाइक सवार भी उसी उसी दिशा से जा रहा था, जबकि ट्रैक्टर अपनी वाहन को मोड़ रहा था। इसी बीच ट्रेलर चालक ने सड़क के बीचों बीच बाइक को चपेट में ले लिया और ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

              कोरबा में बेलगाम हाईवा ने ट्रैक्टर और बाइक सवार को मारी टक्कर ।

              कोरबा में बेलगाम हाईवा ने ट्रैक्टर और बाइक सवार को मारी टक्कर ।

              राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया

              इस दौरान बाइक चालक मणिराम और ट्रैक्टर चालक रामफेर को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है। हालत स्थिर बताई जा रही है।

              इस रास्ते में लगातार हो रहे हादसे

              स्थानीय लोगों की माने तो इस मार्ग पर भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है, जिसके कारण कई बार हादसे से हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि इस पर अंकुश लगाना चाहिए या तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों में आक्रोश है।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular