Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : रवि शंकर शुक्ला नगर में श्री हित सहचारी का होली...

KORBA : रवि शंकर शुक्ला नगर में श्री हित सहचारी का होली मिलन समारोह, रंगों और उमंग का अद्भुत संगम

कोरबा (BCC NEWS 24): रवि शंकर शुक्ला नगर में हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री हित सहचारी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस रंगारंग उत्सव में नगर की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे उत्साह के साथ होली का आनंद लिया। सुबह से ही रंगों की धूम मची रही, और लोग गुलाल उड़ाते हुए होली के पारंपरिक गीतों पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम में शिवम रंग-बिरंगे पकवानों की भी विशेष व्यवस्था थी, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया। श्री हित सहचारी के इस आयोजन में रंगों और गुलाल की मस्ती में डूबे लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाया और पारंपरिक होली गीतों के बीच उत्सव को यादगार बना दिया। हंसी-खुशी और आपसी सौहार्द से भरे इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में उमंग और उल्लास का संचार किया। 


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular