Sunday, January 12, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: सादगी पूर्वक गुलाल एवं हल्दी का चंदन टीका लगाकर खेली होली

              KORBA: सादगी पूर्वक गुलाल एवं हल्दी का चंदन टीका लगाकर खेली होली

              कोरबा (BCC NEWS 24): छ0ग0 विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कोरबा पाटीदार भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए और सभी के साथ पुष्प होली खेलते हुए खुलकर उनको गले लगाया। 26 मार्च मंगलवार को कोरबा के पाटीदार भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के साथ शामिल पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत ने स्थानीय लोगों के साथ होली खेलकर रंगों के इस त्यौहार को और आनंदमय बना दिया। इस कार्यक्रम में हल्दी, फूल और लोकगीतों का जमकर धमाल हुआ।

              डॉ. महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत घंटो तक शहर वासियों के बीच रहे। इस दौरान होली लोकगीतों पर लोग झूमे और डॉ. महंत उनका उत्साहवर्धन करते रहे। महंत दम्पत्ति की लोकप्रियता का ऑकलन इसी बात से किया जा सकता है कि नगर के बुजुर्ग, महिलांए, युवा और बच्चे सहित सभी डॉ. महंत और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के साथ फुलों की होली खेलने के लिए पाटीदार भवन में उमड़ पडे़। इस दौरान होली लोकगीतों पर लोग झूमे और डॉ. महंत उनका उत्साहवर्धन करते रहे।  इस दौरान डॉ. महंत ने सादगी पूर्वक लोगों को गुलाल एवं हल्दी का चंदन टीका लगाकर उनके साथ होली खेली।

              इस मौके पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, कांग्रेस नेता विष्णु तिवारी, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती उषा तिवारी, जगदीश मेहर, संतोष राय, हदेराम तिवारी, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्रीमती सपना चौहान, हरीश परसाई, सुरेश सहगल, श्रीकांत बुधिया, सुरेन्द्र लांबा, बी एन सिंह, अवधेश सिंह, संतोष राठौर, सनीष कुमार, दुष्यंत शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, गोरेलाल यादव, राजीव लखनपाल, अजीत दास महंत, प्रमोद राठौर, मदन राठौर, कुसुम द्विवेदी, मस्तूल सिंह कंवर, रोपा तिर्की, प्रदीप जायसवाल, पालूराम साहू, रवि चंदेल, अरुण वर्मा, धरम निर्मले, दिनेश सोनी, मुकेश राठौर, राजेन्द्र सूर्यवंशी, कृपाराम साहू, गंगाराम भारद्वाज, बद्री किरण, देवी दयाल सोनी, रूपा मिश्रा, बच्चू मखवानी, रामगोपाल यादव, सनंद दीवान, गीता गभेल, आरीफ खान, गीता महंत, लक्ष्मी महंत, माधुरी ध्रुव, मनीषा अग्रवाल, क्रांति सोनी, द्रोपति तिवारी, प्रेमलता मिश्रा, अरविंद शर्मा, शंभूसिंह, विकास डालमिया, भुनेश्वरी देवी, शांता मांडावे, शशी अग्रवाल, सीमा उपाध्याय सहित कई नेता भी मौजूद नजर आए। कार्यक्रम के दौरान डॉ. महंत के सादगी भरे अंदाज ने एक बार फिर लोगों को दिल जीत लिया। होली मिलन समारोह का जश्न देर शाम तक चलता रहा।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular