KORBA: कोरबा चांपा मुख्य मार्ग निर्माणाधीन नेशनल हाइवे मड़वारानी के पास बाइक सवार तीन दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरे की हालत गंभीर है। फिलहाल तीसरे युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, शुकवार दोपहर के करीब तीनों दोस्त एक ही बाइक में सवार होकर गांव के पास ही गितारी गांव किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। वापस लौटते समय मड़वारानी के समीप एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो दोस्तों की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं तीसरा दोस्त जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
गांव के किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे वापस
हादसे के समय प्रहलाद सिंह कंवर बाइक चला रहा था, वहीं हरलाल सिह बिंझवार और प्रमोद बिंझवार बाइक में उसके पीछे बैठे थे। बाइक चला रहे प्रहलाद सिंह कंवर और हरलाल सिह बिंझवार की मौत हो गई। वही प्रमोद बिंझवार गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ ने इसकी सूचना 112 और उरगा थाना पुलिस को दी गई।
हादसे की सूचना पर उरगा थाना पुलिस, डायल 112 मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल भिजवाया। इस हादसे के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। उरगा थाना पुलिस ने इस मामले में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही इस हादसे के बाद फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
एक ही गांव के थे रहने वाले
प्रहलाद सिंह कंवर (22 साल), हरलाल सिह बिंझवार (21 साल) और प्रमोद बिंझवार (22 साल) तीनों उरगा थाना इलाके के पुरैना गांव के रहने वाले है। तीनों दोस्त एक गांव के और बचपन के दोस्त हैं। तीनों की दोस्ती अच्छी थी और कही भी घूमने एक साथ ही जाते थे।
मृतक के भाई दिलीप कुमार ने बताया कि उसका भाई प्रहलाद अपने दोस्तों के साथ कहीं गया हुआ था। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचा। इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
(Bureau Chief, Korba)