Wednesday, December 31, 2025

              कोरबा: कटघाेरा-बिलासपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा… हाईवे पर गलत दिशा में जा रही बाइक कार से टकराई, दाे की हालत गंभीर

              कोरबा/पाली: कटघाेरा-बिलासपुर हाईवे पर गाजर नाला के पास गलत दिशा में जा रही बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई। घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हाे गई। वहीं उसमें सवार दाे युवक गंभीर हाे गए। पाली थाना अंतर्गत लाफा निवासी अजय सारथी (20) अपने एक साथी के साथ शुक्रवार काे बाइक सीजी-12-एजेड-6021 में सवार हाेकर पाली से डूमरकछार जा रहा था।

              कटघाेरा-बिलासपुर हाईवे पर गाजर नाला के पास उनकी बाइक सामने से आ रही कार सीजी-13-एडी-4616 से टकरा गई। घटना के दाैरान बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि कार के चालक साइड का बाेनट क्षतिग्रस्त हाे गई, वहीं बाइक का अगला चक्का निकल गया। घटना में गिरकर बाइक सवार दाेनाें युवक गंभीर रूप से घायल हाे गए। उन्हें पाली अस्पताल भिजवाया गया।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories