Sunday, January 11, 2026

              कोरबा: पत्नी से हंसी-मजाक करने पर पड़ोसी को काट डाला, पति ने युवक के सिर-चेहरे पर कुल्हाड़ी से वारकर ली जान; आरोपी गिरफ्तार

              कोरबा: जिले में पत्नी से बात करने पर पति ने पड़ोसी को कुल्हाड़ी से काट डाला। पड़ोसी का आरोपी के घर आना-जाना था। वह आरोपी की पत्नी से बातचीत और हंसी-मजाक करता था। इस बात से नाराज होकर उसने पड़ोसी की हत्या कर दी।

              आरोपी ने पड़ोसी के सिर और चेहरे पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। यह घटना करतला थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी का है।

              पहले देखिए ये 3 तस्वीरें-

              पत्नी के साथ पड़ोसी हंसी-मजाक करता था। इसलिए पति ने मार डाला।

              पत्नी के साथ पड़ोसी हंसी-मजाक करता था। इसलिए पति ने मार डाला।

              पड़ोसी का पत्नी के साथ मस्ती करना पति को पसंद नहीं था।

              पड़ोसी का पत्नी के साथ मस्ती करना पति को पसंद नहीं था।

              पड़ोसी को घर के पास बाड़ी में ले गया और वहां कुल्हाड़ी से वार ले ली जान।

              पड़ोसी को घर के पास बाड़ी में ले गया और वहां कुल्हाड़ी से वार ले ली जान।

              अब जानिए पूरा मामला

              जानकारी के अनुसार ग्राम गनियारी निवासी नंदकुमार पटेल (39 वर्ष) पत्नी और दो बच्चे के साथ रहता था। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने नंदकुमार पटेल का खून से सना शव देखा। लाश उसके घर से कुछ दूरी पर पड़ोसी जयकंवर के घर के पास बाड़ी में पड़ी हुई थी।

              नंदकुमार के चेहरे और सिर पर गहरे जख्म थे, जिससे साफ पता चलता है कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

              सूचना मिलते ही करतला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई। हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया।

              जांच के दौरान आरोपी के घर पहुंचा स्निफर डॉग

              जांच के दौरान स्निफर डॉग ‘बाघा’ घटनास्थल से सीधे पड़ोसी जयकंवर के घर पहुंच गया। इससे पुलिस को उस पर शक हुआ और उससे पूछताछ शुरू की गई।

              घटनास्थल से सीधे पड़ोसी के घर पहुंचा डॉग।

              घटनास्थल से सीधे पड़ोसी के घर पहुंचा डॉग।

              पत्नी से हंसी-मजाक करता था पड़ोसी

              जानकारी के अनुसार नंदकुमार का पड़ोसी जयकंवर के घर आना-जाना था। बताया जा रहा है कि वह जयकंवर की पत्नी से बातचीत और हंसी-मजाक करता था। लेकिन यह बात जयकंवर को पसंद नहीं थी। रविवार रात जब जयकंवर घर लौटा तो उसने पत्नी और नंदकुमार को हंसी-मजाक करते और बातचीत करते देखा।

              यह बात उसे बुरी लगी और इसी बात को लेकर नंदकुमार पटेल से उसका विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया।

              करतला थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी की घटना है।

              करतला थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी की घटना है।

              कुल्हाड़ी से हमला कर ले ली जान

              जयकंवर पड़ोसी नंदकुमार को घर के पास स्थित बाड़ी में ले गया और वहां उसकी पिटाई की फिर उसके सिर पर कुल्हाड़ी से लगातार वार किए। इस हमले में नंदकुमार को गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी शव को वहीं छोड़कर अपने घर चला गया।

              कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : सौर ऊर्जा से अनिल का घर हुआ रोशन

                              प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से बिजली बिल से राहतसब्सिडी...

                              Related Articles

                              Popular Categories