Sunday, February 1, 2026

            कोरबा: चरित्र-शंका में हैवान बना पति, पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया, चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने बुझाई आग, गंभीर रूप से झुलसी महिला ने कहा- पति को मिले फांसी; आरोपी गिरफ्तार

            कोरबा: जिले में चरित्र संदेह को लेकर हुए विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना शुक्रवार रात सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत झोपड़ीपारा पंप हाउस में हुई। गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

            जानकारी के अनुसार, रवि बरेठ की शादी 23 वर्षीय अंजलि बरेठ से पांच साल पहले हुई थी। उनके एक बच्चा भी है। रवि अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिसके कारण उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इन विवादों से तंग आकर अंजलि अलग रह रही थी।

            ससुराल में पत्नी पर पेट्रोल डालकर जलाया

            शुक्रवार रात करीब नौ बजे अंजलि अपने परिजनों के साथ घर पर मौजूद थी। इसी दौरान रवि वहां पहुंचा। उसके हाथों में पेट्रोल की बोतलें थीं। अंजलि कुछ समझ पाती, इससे पहले ही रवि ने उस पर पेट्रोल उड़ेल दिया और माचिस जलाकर आग लगा दी।

            महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने बुझाई आग

            अंजलि पूरी तरह आग की चपेट में आ गई, जबकि रवि मौके से फरार हो गया। अंजलि की चीख-पुकार सुनकर परिजन पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसी अंजलि को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बर्न यूनिट में उसका उपचार चल रहा है।

            महिला ने पति के लिए फांसी की सजा की मांग

            घटना की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। बयान में अंजलि ने अपने पति को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

            मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने आरोपी रवि बरेठ को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले में आगे की पूछताछ कर रही है।


                          Hot this week

                          रायपुर : पीवीटीजी महिलाएं बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल

                          केशोडार वन-धन विकास केंद्र से बदली जनजातीय महिलाओं की...

                          Related Articles

                          Popular Categories