Friday, November 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : पति करता था चरित्र पर शक, पत्नी ने की हत्या,...

कोरबा : पति करता था चरित्र पर शक, पत्नी ने की हत्या, घर के आंगन में खून से लथपथ मिली थी बुजुर्ग की लाश

KORBA: कोरबा के भालूसटका में बुधवार देर रात हुए 70 साल के बुजुर्ग की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। बुजुर्ग के हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पत्नी ने बताया कि पति के शराब की लत के कारण परेशान होकर सब्बल से हमला कर उसकी हत्या की थी।

आरोपी पत्नी कलश बाई ने बताया उसका पति नशे में मारपीट व उसके चरित्र पर शक करता था। इससे वह तंग आ चुकी थी। सुबह उससे 50 रुपए मांग शराब पी। फिर और पैसे मांगने लगा। मना करने पर गाली देते हुए मारपीट करने लगा।

तब उसने धक्का देकर भागने की कोशिश की तो उसने मारने के लिए कैंची उठा लिया। बचने की कोशिश के दौरान उसने घर में रखा सब्बल उठाकर पति के सिर पर दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि कुछ दिनों पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है, जहां चरित्र शंका को लेकर उसकी ही पत्नी ने वारदात को अंजाम दिया था।

घर के आंगन में मिला था शव

गौरतलब है कि मानिकपुर चौकी क्षेत्र के भालूसटका में बुधवार 13 मार्च की दोपहर 70 वर्षीय श्याम लाल कंवर का शव घर के आंगन में मिला था। सिर पर वार कर बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा गया था। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही थी।

पत्नी पर था हत्या करने का संदेह

दरअसल, घर पर वृद्ध श्याम लाल और उसकी पत्नी कलश बाई ही रहते थे, इसलिए पत्नी पर ही हत्या करने का संदेह था। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में वृद्ध की मौत किसी ठोस वस्तु से सिर पर गंभीर चोट पहुंचाने पर होना बताया गया। पुलिस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच करते हुए मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही थी।

पूछताछ में स्वीकार किया जुर्म

वहीं पत्नी कलश बाई पूछताछ में पुलिस को लगातार गुमराह कर रही थी। उसने अपने बयान में बताया कि वह किसी काम से दोपहर में बाहर गई थी लौटी तो आंगन में पति का शव पड़ा था। पुलिस के सख्ती बरतने पर उसने सब्बल मारकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular