Tuesday, August 26, 2025

कोरबा: अवैध कोल डिपो पर छापा… 7 वाहन समेत 5 लाख का 153 टन कोयला जब्त, सालभर पहले भी इसी डिपो पर की गई थी कार्रवाई

कोरबा: जिले में शुक्रवार को कोयले के अवैध कारोबार पर जिला प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई की है। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम चचिया में मुख्य सड़क के किनारे अवैध रूप से बनाए गए कोल डीपो पर छापा मार 7 वाहन और लाखों रुपए का कोयला जब्त कर लिया गया है।

एसडीएम सीमा पात्रे शुक्रवार सुबह राजस्व विभाग और पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। यहां 5 ट्रेलर समेत 7 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि करतला थाना क्षेत्र के ग्राम चचिया में मुख्य सड़क के किनारे अवैध रूप से कोल डीपो का संचालन किया जा रहा है। यहां से लाखों रुपए का कोयला भी जब्त किया गया है।

5 ट्रेलर समेत 7 वाहनों को किया गया जब्त।

5 ट्रेलर समेत 7 वाहनों को किया गया जब्त।

करतला थाने में जिला प्रशासन ने FIR दर्ज करवाई है। एसडीएम सीमा पात्रे ने बताया कि अवैध रूप से भंडारित 153 टन कोयले को जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि एक साल पहले भी इसी यार्ड पर अवैध कोयले के मामले में कार्रवाई की जा चुकी है।



                          Hot this week

                          रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने मावा मोदोल लाइब्रेरी का किया शुभारंभ

                          रायपुर: उप मुख्यमंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री...

                          रायपुर : निर्माण विभागों के लंबित निरीक्षण प्रतिवेदनों की होगी एक सितंबर को समीक्षा

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के निर्माण कार्यों से जुड़े विभिन्न...

                          रायपुर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

                          मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने किया सम्मानितरायपुर: छत्तीसगढ़ उच्च...

                          रायपुर : बलौदाबाजार वनमण्डल में अवैध शिकारियों पर कार्यवाही

                          चीतल मांस सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक फराररायपुर: मुख्यमंत्री...

                          Related Articles

                          Popular Categories