Sunday, December 29, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: अवैध कोल डिपो पर छापा... 7 वाहन समेत 5 लाख का...

              कोरबा: अवैध कोल डिपो पर छापा… 7 वाहन समेत 5 लाख का 153 टन कोयला जब्त, सालभर पहले भी इसी डिपो पर की गई थी कार्रवाई

              कोरबा: जिले में शुक्रवार को कोयले के अवैध कारोबार पर जिला प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई की है। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम चचिया में मुख्य सड़क के किनारे अवैध रूप से बनाए गए कोल डीपो पर छापा मार 7 वाहन और लाखों रुपए का कोयला जब्त कर लिया गया है।

              एसडीएम सीमा पात्रे शुक्रवार सुबह राजस्व विभाग और पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। यहां 5 ट्रेलर समेत 7 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि करतला थाना क्षेत्र के ग्राम चचिया में मुख्य सड़क के किनारे अवैध रूप से कोल डीपो का संचालन किया जा रहा है। यहां से लाखों रुपए का कोयला भी जब्त किया गया है।

              5 ट्रेलर समेत 7 वाहनों को किया गया जब्त।

              5 ट्रेलर समेत 7 वाहनों को किया गया जब्त।

              करतला थाने में जिला प्रशासन ने FIR दर्ज करवाई है। एसडीएम सीमा पात्रे ने बताया कि अवैध रूप से भंडारित 153 टन कोयले को जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि एक साल पहले भी इसी यार्ड पर अवैध कोयले के मामले में कार्रवाई की जा चुकी है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular