कोरबा: जिले में तीन युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी और अधिकारी बताकर ट्रैक्टर के ड्राइवरों से अवैध वसूली की। शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों का ट्रैक्टर के ड्राइवरों से अवैध वसूली का वीडियो हो रहा है। यह मामला बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा का है।
जानकारी के अनुसार, 30 जुलाई को शराब के नशे में धुत इन युवकों ने ट्रैक्टर चालकों से गाड़ी के कागजात और लाइसेंस की मांग की। उन्होंने 25,000 रुपए के चालान और ट्रैक्टर जब्त करने की धमकी दी। बाद में मामला 1,000 रुपए में निपटाने की बात कही। इसमें से 600 रुपए ऑनलाइन और 400 रुपए नकद लिए गए।

ट्रैक्टर ड्राइवरों ने घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसे बाद में सबूत के तौर पर बांगो थाने में पेश किया गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शिकायत मिलते ही बांगो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में अजोय नायडू, प्रकाश सिंह और जाहिद खान शामिल हैं, जो सभी बैकुंठपुर के रहने वाले हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने बताया कि आरोपियों ने एक क्रेटा कार से उतरकर खुद को पुलिसकर्मी बताया और ड्राइवरों को डराने लगे। घटना की सूचना मिलते ही बांगो पुलिस ने कार की लोकेशन ट्रैक की और सीमावर्ती थानों को अलर्ट किया गया, जिसके बाद बैकुंठपुर चेकपोस्ट से तीनों को पकड़ा गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।



(Bureau Chief, Korba)