- कोरबा में शिवभक्ति की गूंज,”कांवड़ यात्रा में दिखा कोरबा का संकल्प, श्रद्धा और संगठन”
कोरबा (BCC NEWS 24): श्रावण मास के तृतीय सोमवार को भक्ति, श्रद्धा और शिव आराधना का दिव्य संगम कोरबा में देखने को मिला, जब माँ सर्वमंगला मंदिर से लेकर कनकेश्वर बाबा धाम तक 17 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा भक्ति उत्साह के साथ निकाली गई। इस पैदल यात्रा की शुरुआत हसदेव नदी से पवित्र जल भरकर, माँ सर्वमंगला मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त कर हुई। यात्रा में श्रद्धालुओं की अगुवाई कर रहे थे

नगर निगम कोरबा की महापौर संजू सिंह राजपूत,
पार्षद एवं भाजयूमो जिलामहामंत्री नरेंद्र देवांगन,
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजनीश देवांगन,
जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मंडल, महिला मोर्चा, संगठन के पदाधिकारियों एवं सैकड़ों शिवभक्तों के साथ यह संकल्प यात्रा पूरी की। पूरे मार्ग में शिव-पार्वती की आकर्षक झांकी, धार्मिक भजन,ढोल-नगाड़े और “जय भोले- बोल बम” के नारों से वातावरण गूंजता रहा। श्रद्धालु भक्त भगवा वस्त्र धारण कर कंधों पर कांवड़ लिए कदम-दर-कदम भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन नज़र आए। कनकी स्थित प्राचीन कनकेश्वर नाथ मंदिर पहुँचकर भगवान कनकेश्वर नाथ जी के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सभी ने कोरबा जिले एवं समूचे छत्तीसगढ़ की सुख-शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।

इस पावन अवसर पर नरेंद्र देवांगन ने कहा
“यह यात्रा केवल श्रद्धा की अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि यह संकल्प है — कि माँ सर्वमंगला एवं कनकेश्वर नाथ (कनकी)धाम को धार्मिक पर्यटन,सांस्कृतिक चेतना और आस्था के प्रमुख केंद्र के रूप में विस्तार एवं जीर्णोद्धार कार्य कर पूरे देश-प्रदेश में स्थापित किया जाए।”

महापौर संजू सिंह राजपूत ने आयोजन को जनआस्था, संस्कृति और संगठन की एकता का पर्व बताया और सभी श्रद्धालुओं को साधुवाद दिया। कांवड़ यात्रा में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि रामकुमार राठौर जी,विधायक प्रतिनिधि कपूरचंद पटेल जी,मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा एवं डॉ राजेश राठौर, जिला खनिज न्यास सदस्य एवं पार्षद मुकुंद सिंह कंवर जी,दिनेश वैष्णव जी, पुनिराम साहू जी,पार्षद युगल कैवर्त जी,पार्षद प्रताप सिंह कंवर, जनक सिंह राजपूत,मंडल उपाध्यक्ष अनिल यादव जी,भोलू यादव जी, महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य प्रीति स्वर्णकार जी,स्मिता सिंह जी, ज्योति वर्मा जी, मंडल उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव जी,पार्षद प्रेम शंकर साहू जी, पार्षद राम शंकर जी, मंडल उपाध्यक्ष प्यारे लाल साहू जी,दीपक यादव और मनोज राजपूत,रवि पोर्ते जी,आशीष द्विवेदी जी,दीनू यादव जी,नरेंद्र गोस्वामी जी, युगल किशोर जी सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गणों, जनप्रतिनिधियों तथा भरी संख्या में शिव श्रद्धालु शामिल हुए। कोरबा में निकली यह ऐतिहासिक 17 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा श्रद्धा, संकल्प और संगठन की शक्ति का अनुपम उदाहरण बन गई।

(Bureau Chief, Korba)