
- आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने सम्पूर्ण टी.पी.नगर क्षेत्र का किया निरीक्षण, साफ-सफाई व व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के दिए निर्देश
कोरबा (BCC NEWS 24): आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कोरबा के परिवहन नगर क्षेत्र में स्थित तीनों पार्किंग क्षेत्रों को व्यवस्थित कराएं, वहॉं पर डम्प किए गए वाहनों के कबाड़ को पार्किंग से हटवाएं ताकि वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित सुविधा बहाल की जा सके। उन्होने टी.पी.नगर स्थित नया बस स्टैण्ड को व्यवस्थित करने एवं क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त करते हुए बेहतर साफ-सफाई कार्य सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। अपने नियमित प्रातः भ्रमण के दौरान आज आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने सम्पूर्ण टी.पी.नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। यहॉं उल्लेखनीय है कि आयुक्त श्री पाण्डेय प्रतिदिन प्रातः अधिकारियों की टीम के साथ कोरबा शहर व निगम के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सड़क, नाली, साफ-सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट , अतिक्रमण अवैध कब्जे सहित अन्य व्यवस्थाओं से जुडी समस्याओं का जायजा लेते हुए उनका त्वरित निराकरण कराते हैं। इसी कड़ी में आज आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के टी.पी.नगर क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर वहॉं की समस्याओं व विकास से जुड़ी आवश्यकताओं का सघन रूप से जायजा लिया, समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता लीलाधर पटेल, उप अभियंता सोमनाथ डेहरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
टी.पी.नगर की तीनों पार्किंग होंगी व्यवस्थित
कोरबा के परिवहन नगर क्षेत्र जहॉं मरम्मत कार्यो हेतु काफी संख्या में भारी वाहनों का आना-जाना होता है व वाहनों का मरम्मत कार्य कराया जाता है, इन वाहनों की पार्किंग हेतु उक्त क्षेत्र में तीन पार्किंग बनाई गई थी, किन्तु वर्तमान में तीनों पार्किंग एरियाज अस्त-व्यस्त है, वहॉं पर काफी संख्या में वाहनों के कबाड़ व कंडम वाहन डम्प कर दिए गए हैं, जिससे वाहनों की पार्किंग हेतु पर्याप्त स्थल का अभाव रहता है तथा वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन सड़क पर खड़ा कर दिए जाते हैं, इससे आवागमन बाधित होता है, व्यवस्थाएं बिगड़ती हैं व आमजन को अनावश्यक असुविधा होती है। आयुक्त श्री पाण्डेय ने भ्रमण के दौरान उक्त तीनों पार्किंग का निरीक्षण किया तथा वहॉं पर डम्प किए गए वाहनों के कबाड़ व कंडम वाहनों को हटवाने एवं पार्किंग एरियाज को व्यवस्थित करने, आवश्यक मरम्मत व सुधार कार्य कराने, पार्किंग से अतिक्रमण को हटाने के संबंध में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बस स्टैण्ड को करें व्यवस्थित
आयुक्त श्री पाण्डेय ने टी.पी.नगर स्थित नया बस स्टैण्ड परिसर का निरीक्षण किया, बस स्टैण्ड में अनियंत्रित रूप से खडे़ किए गए वाहनों एवं इसके परिणाम स्वरूप वहॉं पर व्याप्त अव्यवस्था पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वहॉं पर गठित समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ चर्चा कर व्यवस्थाओं को सुधरवाएं, बस, टैम्पो, आटो, रिक्शा आदि विविध प्रकार के वाहनों हेतु पृथक-पृथक जोन निर्धारित करते हुए बस स्टैण्ड में व्यवस्थित रूप से वाहनों की पार्किंग किए जाने हेतु व्यवस्था बनवाएं ताकि बस स्टैण्ड की अस्त-व्यस्त हालत सुधर सके। उन्होने बस स्टैण्ड में शौचालय, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था आदि से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं व्यवस्थाओं की बेहतरी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियो को दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने बस स्टैण्ड स्थित सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा वहॉं की बेहतर साफ-सफाई व आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
सी.टी.यू. का ब्यूटीफिकेशन कराएं
आयुक्त श्री पाण्डेय ने भ्रमण के दौरान परिवहन नगर क्षेत्र की विभिन्न स्वच्छता लक्षित इकाईयों का अवलोकन किया। उन्होने स्वच्छता लक्षित इकाईयों की सम्पूर्ण रूप से साफ-सफाई करने एवं स्थलों का सौदंर्यीकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन स्थलों पर थीम आधारित ब्यूटीफिकेशन का कार्य कराएं तथा आमजन को समझाईश दें कि वे स्थलों पर कचरा न डालें।
निर्माण कार्य की कार्यप्रगति में तेजी लाएं
आयुक्त श्री पाण्डेय ने भ्रमण के दौरान निगम द्वारा कराए जा रहे विकास व निर्माण कार्यो एवं विकास कार्यो हेतु प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रगतिरत निर्माण कार्ये की कार्यप्रगति में तेजी लाएं एवं कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखते हुए कार्य कराएं व समयसीमा में कार्यो को पूरा करें। आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों से कहा कि प्रस्तावित एवं स्वीकृत कार्यो की निविदा आदि प्रक्रिया में तेजी लाएं एवं निविदा प्रक्रिया पूर्ण कराकर नये विकास व निर्माण कार्यो को प्रारंभ कराएं।
शहर की स्वच्छता व सफाई कार्यो पर रहे विशेष फोकस
भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने टी.पी.नगर चौक, इंदिरा विहार कालोनी, स्टेडियम रोड, पार्किंग एरियाज, मुख्य एवं संपर्क सड़कों, नया बस स्टैण्ड सहित परिवहन नगर के समस्त क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था व निगम द्वारा कराए जा रहे साफ-सफाई कार्ये का निरीक्षण किया। स्वच्छता कार्यो में संलग्न सफाई कामगारों, स्वच्छता दीदियों से उनके कार्यो व कार्य स्थलों की जानकारी ली, उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई कार्यो पर विशेष फोकस रखें, निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप नियमित रूप से सड़क, नाली, सार्वजनिक स्थलों व अन्य स्थानों में साफ-सफाई के कार्य किए जाएं, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि प्रत्येक घर, दुकान व प्रतिष्ठान से डोर-टू-डोर अपशिष्ट का संग्रहण किया जाए, कोई भी घर अपशिष्ट संग्रहण से न छुटे, साथ ही सफाई कार्य के दौरान निकला कचरा स्थल पर डम्प न रहें, उसका तुरंत उठाव व परिवहन सुनिश्चित हों, इस पर विशेष ध्यान रखा जाए।
दुकानों में अनिवार्य रूप से रखें डस्टबिन
भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने वहॉं पर स्थित स्वल्पाहार ठेलों, गुमठियों, दुकानों, फल ठेलों, चाय पान की दुकानों का डोर-टू-डोर निरीक्षण करते हुए विक्रेताओं से कहा कि वे अपनी दुकानों, ठेलों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखें, कचरे को डस्टबिन में ही डालें तथा किसी भी सूरत में कचरा सड़क, नाली आदि में न फेंके, अन्यथा इस पर निगम द्वारा अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने दुकानों, प्रतिष्ठानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने डिस्पोजल, कैरीबैग्स आदि का उपयोग न किए जाने के भी कडे़ निर्देश दिए।

(Bureau Chief, Korba)