Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: निगम क्षेत्रांतर्गत विद्युतीकरण के संबंध में महापौर द्वारा छ.ग. राज्य विद्युत...

कोरबा: निगम क्षेत्रांतर्गत विद्युतीकरण के संबंध में महापौर द्वारा छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक….

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत माननीय राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देशानुसार विद्युत संबंधी समस्याओं के निदान हेतु महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने समीक्षा बैठक ली, जिसमें सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित कोरबा के अधीक्षण अभियंता श्री पी.एल.सिदार एवं कार्यपालन अभियंता प्रोजेक्ट संभाग कोरबा के श्री अभिमन्यू कश्यप एवं नगर पालिक निगम केारबा के कार्यपालन अभियंता श्री भूषण उरांव उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम केारबा के द्वारा निगम क्षेत्र में अभी तक दो चरणों में मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजनांतर्गत विद्युत खंभे एवं विद्युतीकरण संबंधी अन्य कार्यो हेतु कुल 268 कार्यो के प्रस्ताव विद्युत विभाग को भेजे जा चुके हैं, जिस पर अभी तक बहुत धीमी गति से कार्य किए जाने पर महापौर द्वारा नाराजगी दर्शायी गई। इस पर अधीक्षण अभियंता श्री सिदार द्वारा 31 मई तक सभी कार्यो के सर्वे कार्य पूरा करते हुए प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत कर देने का वायदा किया गया, तत्पश्चात स्थल पर कार्य पूरा किया जावेगा।  

इसके अतिरिक्त शहर में चल रही पावर कट की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए महापौर द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई। जिस पर अधीक्षण अभियंता द्वारा तत्संबंध में बताया गया कि वर्तमान में  आंधी-तूफान की वजह से पेड़ आदि गिरने की वजह से, थोड़ी बहुत इस प्रकार की समस्या आ रही है, जिस पर प्रयास किया जावेगा कि इसका जल्द से जल्द निराकरण कर लिया जावे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular