कोरबा (BCC NEWS 24): विश्व हौम्योपैथिक दिवस पर निःशुल्क हौम्योेपैथिक शिविर का आयोजन कोरबा औषधालय ऊषा कॉम्पलेक्स रेल्वे फाटक के पास आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा के प्रसिद्व व्यवसायी, धार्मिक, सामाजिक एंव राजनैतिक कार्यकर्ता अशोक मोदी थे जिनके द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया एवं उन्होने अपने आर्शीवचन में हौम्योपैथिक चिकित्सा पद्वति को भारत की अत्यंत पुरानी चिकित्सा पद्वति के साथ साथ इसे सरल, सस्ता एवं कारगर बताया तथा यह भी बताया कि वे स्वयं भी 30 वर्षों से इस चिकित्सा पद्वति के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ ले रहे है एवं इसका कोई साईड इफेक्ट भी नही होता। हौम्योपैथिक चिकित्सा से बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है। इस अवसर पर उपस्थित डॉ. सी.पी.चंदेल एवं डॉ. मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार सरकार जैनेरेटिक इवाईयों के लिये जगह जगह सेंटर खोल रही है उसी प्रकार सरकार को हौम्योपैथिक सेंटर को जगह जगह खोलना चाहिये ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें, उन्होने श्री अशोक मोदी जी से आग्रह किया कि वे इस बात को सरकार तक अवश्य पहुचॉये। मोदी जी ने भी उनकी आग्रह को स्वीकार करते हुए बताया कि 2024 मे पुनः मोदी जी कि सरकार तीसरी बार बनेगी और कोरबा से सुश्री सरोज पाण्डेय केन्द्र में जायेगी तो उनके माघ्यम से आपके उपरोक्त आग्रह को पहुॅचाकर इसका लाभ देशभर में करायेगे। कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित डॉ. वी. मिश्रा, डॉ.संतोष पटेल, डॉ. राजनारायण एवं मंगतराय अग्रवाल के साथ अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति थी।
(Bureau Chief, Korba)