Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: छत्तीसगढी ओलंपिक पारंपरिक खेलो के प्रति जन जागरुकता बढ़ी प्रतिभागियो में बढ़ा उत्साह – महापौर

कोरबा (BCC NEWS 24): आज महापौर राजकिशोर प्रसाद वार्ड क्र 24 महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन के सामने खेल मैदान जहां राजीव मितान क्लब द्वारा खेलों का आयोजन हुआ वहां पहुंचकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। महापौर श्री प्रसाद ने राजीव मितान क्लब द्वारा छ.ग ओलंपिक के पारंपरिक खेलो में भाग ले रहे छोटे बच्चे महिलाएं में खेलो के प्रति बढ़ रहे रूझान की भूरी भूरी प्रशंसा कर उनको प्रोत्साहित किया। खेलों के प्रतिभा में आगे स्तरों में भी इसी प्रकार अपनी प्रतिभा को निखार कर अपने वार्ड एवं अपने क्षेत्र का नाम ऊंचा करे उन्होंने बताया कि 22 जुलाई तक क्लब स्तर की प्रतियोगिताएं चलेगी उसके बाद जोन स्तर स्तर का आयोजन होगा। उन्होंने छ.ग. शासन के मुखिया एवं मंत्री मंडल के सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए कहा छ.ग. के पारंपरिक खेल गतिविधियों के संरक्षण संवर्धन तथा आर्थिक गतिविधियों में भी प्रभावी ढंग से सहभागिता निभाते हुए ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ की मुहिम में साक्षी बनना हम सब का परमकर्तव्य है। आज खेले गये खेलो में मुख्य रूप से गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ीदौड़, कबड्डी, खोखो, रस्साकसी बांटी आदि खेलों का आयोजन बड़े उत्साह के साथ आयोजित हुए इसे देखने मोहल्लेवासी वार्डवासी बड़ी संख्या में इन खेलो के साक्षी बने।

महापौर श्री प्रसाद ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर वार्ड 24 को की पार्षद श्रीमती आशा जयसवाल, एल्डरमेन आरिफ खान, महिला अध्यक्ष कुमुम द्विवेदी, रश्मि सिंह, लक्ष्मी महंत, सीमा तिवारी, रेशमा, चंद्रावती साहू, माया नायर, नीरामोदी, शकीला बेगम हमुद्दीन, चंद्रा कवर, नैन दुलारी, कुसुम, टिंकी महंत, शिवकुमारी महंत, देवेंद्र सोनी, रजनीगंधा पाठक, दीनू महाराज, तीजराम साहू, अजय तायडे़ के साथ बड़ी संख्या में वार्ड वाली उपस्थित थे



                                    Hot this week

                                    रायपुर : कबीरधाम जिले में शुरू हुई सौर ऊर्जा क्रांति की कहानी

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर...

                                    रायपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री का सरगुजा संभाग प्रवास

                                    महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण सरकार की पहली प्राथमिकता- श्रीमती...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories