Monday, October 21, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: जन शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया...

कोरबा: जन शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया…

कोरबा: कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा में आज राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निदेशक  ने जेएसएस परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों एवं हितग्राहियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज 15 अगस्त 2024 हमारे देश भारत को आजाद हुए 77 वर्ष पूरे हो रहे हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ। इस वर्ष हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।

15 अगस्त का दिन उन सभी क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है, जिन्होंने भारत माता को अंग्रेजी दास्‍ता से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। भारत में पहला स्वतंत्रता संग्राम सन् 1857 में लड़ा गया था, जिसमें असंख्य क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया था।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर जेएसएस के हितग्राहियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी इस अवसर पर सावित्री जेना, तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, सतरूपा प्रजापति, सुनीता राठौर, विजयलक्ष्मी महंत, किशोर महंत, नरेंद्र साहू, संजय, अनीता एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular