Monday, November 24, 2025

              KORBA : विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़कर मतदाता सूची अपडेशन के लाभों की दी जानकारी 

              • रासेयो ने गोदग्राम भादा में चलाया जागरूकता अभियान 

              कोरबा (BCC NEWS 24): भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कमला नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोदग्राम भादा में जागरूकता अभियान चलाया गया।  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन तथा रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में स्वीप कैंपस एंबेसडर मुस्कान राजपूत व रासेयो स्वयंसेवकों ने पोस्टर बैनर के साथ  घर-घर जाकर एस आई आर की जानकारी देकर प्रक्रिया से अवगत कराया। ग्राम के नए मतदाताओं को बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म 06 भरने तथा नाम हटाने के लिए फॉर्म 07 भरने की जानकारी दी तथा मतदाता सूची के अपग्रेडेशन के लाभ बताए।  स्वयंसेवकों ने ग्राम वासियों को 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ से गणना पत्रक प्राप्त कर जमा करने तथा मतदान केंद्र में जाकर 9 दिसंबर को मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने सहित एस आई आर की संपूर्ण प्रक्रिया तथा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।  मतदाता जागरूकता रैली में वरिष्ठ स्वयंसेवक तथा छात्र कैंपस एंबेसडर देवांश कुमार तिवारी, वाणी यादव, आंचल यादव, खुशबू महंत, निशा तिवारी, रितिक यादव आदि उपस्थित थे। सर्वे के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ग्राम की आरती यादव तथा अनसूईया महंत को बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म 06 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया गया।

              टीवी मुक्त भारत अभियान 3.0 जागरूकता रैली का आयोजन

              युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर ग्राम भादा की मितानिन श्रीमती निशा यादव को साथ लेकर टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए  रैली निकाली। टीबी के लक्षण बताकर संदेह होने पर नजदीकी अस्पताल में जांच तथा उपचार करवा कर टीबी मुक्त भारत बनाने में सहयोग करने के लिए ग्रामवासियों से अपील की। आयोजन के दौरान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय व श्रीमती प्रीति द्विवेदी ग्राम की मितानिन श्रीमती सावित्री यादव, गायत्री महंत अजय महंत, सुनीता महंत,  आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती कंचन यादव रूपकुंवर यादव आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 को मिला 7 करोड़ के विकास कार्य की स्वीकृति

                              दुल्लापुर–नेवारीगुड़ा–कान्हाभैरा मार्ग निर्माण को मंजूरी—ग्रामीण विकास को  मिलेगी नई...

                              Related Articles

                              Popular Categories