Wednesday, January 8, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: निर्यात प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं को दूर करते हुए उत्पादों...

                  KORBA: निर्यात प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं को दूर करते हुए उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने की दी गई जानकारी…

                  • एक दिवसीय निर्यात आउटरीच कार्यशाला का आयोजन

                  कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में निर्यात के संवर्धन एवं निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, भारत सरकार के मंशानुसार डायरेक्टर ऑफ जनरल फारेन ट्रेड (डीजीएफटी) नागपुर द्वारा कलेक्टर के मार्गदर्शन में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष कोरबा में निर्यात आउटरीच कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री टी. आर. कश्यप, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कोरबा, श्री अश्वनी कुमार मिश्रा, उपप्रबंधक, वनमण्डल, कटघोरा, श्री अखिलेश मिश्रा, उद्यानिकी, श्री जी. आर. देवांगन, डाक विभाग, श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, श्री तोमेश यादव, सीपेट, श्रीमति सुक्रिता लारिया, आईटीआई उपस्थित रहे साथ ही कोरबा जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, श्री एस. के. खरे, महासचिव, श्री एम. डी. मखीजा, उद्योगपति, चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री योगेश जैन के अलावा जिले के उद्योगपति, व्यवसायी, सीपेट के अंतिम वर्ष में प्रशिक्षणरत् प्रशिक्षणार्थी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में प्रशिक्षणरत् प्रशिक्षणार्थी एवं अन्य प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।

                  कार्यशाला के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री टी. आर. कश्यप द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों, जिले के उद्योगपतियों एवं उपस्थित अन्य प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के संबंध में जानकारी दी गई तत्पश्चात् डायरेक्टर ऑफ जनरल फारेन ट्रेड के श्री गौरव सहारे, श्री प्रदीप गजभिये एवं श्री प्रणय कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से निर्यात संवर्धन के लिये निर्यात वित विकल्पों, कस्टम प्रक्रिया, एमएसएमई, ऋण-ई कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग सहित विभिन्न तरीकों से जिले के उत्पादों और सेवाओं की व्यापक और वैश्विक स्तर पर पहंुच बनाने के लिये एक मंच प्रदान करने संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

                  जिले के उत्पादों को देश के बाहर कैसे निर्यात कर सकते हैं, निर्यात प्रक्रिया में किन किन चरणों पर कैसी कठिनाईयां उत्पन्न हो सकती है एवं उनका निराकरण किस स्तर पर और किनके द्वारा किया जा सकता है इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि निर्यात से संबंधित किसी भी प्रकार की कठिनाईयां आने पर ऑनलाइन के माध्यम से सीधे उनसे जुड़कर आने वाले कठिनाईयों का निराकरण तुरंत किया जा सकता है। कार्यशाला में डाक विभाग के श्री देवांगन द्वारा निर्यात प्रक्रिया में डाक विभाग की भूमिका एवं निर्यात से संबंधित प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के द्वारा निर्यात प्रक्रिया में उनके बैंक की भूमिका क्या होती है एवं क्रेता-विक्रेता के मध्य रूपये की गारंटी संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यशाला में उपस्थित उद्योगपतियों एवं प्रतिभागियों द्वारा निर्यात के संबंध में विभिन्न प्रकार के शंकाओं संबंधी प्रश्न पूछे गये जिसका समाधान डीजीएफटी के अधिकारियों द्वारा किया गया तथा उपस्थित उद्योगपतियों को सुझाव दिया कि निर्यात के संबंध में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं साथ ही सीधे नागपुर कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है। कार्यशाला के अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला समापन की घोषण की गई।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular