Friday, October 25, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : सखी वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध सेवाओं की महिलाओं को...

KORBA : सखी वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध सेवाओं की महिलाओं को दी गई जानकारी

  • महिला हेल्पलाइन 181 के संबंध में किया गया जागरूक

कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में शासन के निर्देशन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत एनआरएलएम बिहान कार्यक्रम महिला स्व सहायता समूह उरगा, कटघोरा तथा अजगरबहार में सखी वन स्टॉप सेंटर के केन्द्र प्रशासक व केस वर्कर द्वारा उपस्थित महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर तथा महिला हेल्पलाइन नं. 181 में उपलब्ध सेवाओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा योजना से संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया। कोसगाई मंदिर (छुरी), भवानी माता मंदिर (दर्री) एवं मड़वारानी (बरपाली) मंदिर परिसर व आस-पास जगहों पर सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा बालिकाओं को अधिक अवसर प्रदान करने के महत्व पर प्रकाश डालने एवं बालिकाओं द्वारा शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, भेदभाव, हिंसा और बाल विवाह से सुरक्षा में आने वाली असमानताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही ‘सखी वन स्टॉप’ सेंटर द्वारा पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली निःशुल्क सहायता-परामर्श सहायता, चिकित्सा सहायता, विधिक सहायता, पुलिस सहायता व अस्थायी आश्रय सहायता के साथ महिला हेल्पलाइन नंबर 181, नोनी सुरक्षा योजना, टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु उपस्थित महिलाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular