Tuesday, July 1, 2025

कोरबा : करंट लगने से मासूम बच्ची की मौत, खेलते-खेलते तार की चपेट में आई, परिवार सदमे में; मां-बाप की थी इकलौती

कोरबा। करंट लगने से तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। घर के अंदर खेल रही बच्ची बिजली मीटर से निकले तार की चपेट में आ गई। हाथ में करंट लगने के बाद तार पेट में जा गिरा। इससे उसके हाथ-पेट जल गए। घटना रजगामार चौकी के केसला गांव की है।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से बिहार के सहरसा जिले की रहने वाले महेश दास अभी केसला गांव में किराए के मकान लेकर निवासरत है और रोजी मजदूरी का काम कर रहा हैं। शुक्रवार को महेश काम पर गया था। उसकी पत्नी घर पर काम कर रही थी। इस दौरान बेटी अंजली घर के अंदर खेल रही थी, तभी अचानक कमरे में लगे बिजली मीटर से निकले तार की चपेट में आ गई।

जब मां कमरे के अंदर पहुंची, तो बच्ची को गिरा देख चीख-पुकार मचाने लगी। अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अंजली उनकी इकलौती बेटी थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि, जिला मेडिकल कालेज से मिले मेमो के आधार पर स्वजनों के बयान दर्ज किए गए हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img