कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर को प्रतिवर्ष आयोजित राज्योत्सव के अवसर पर दानशीलता, सौहार्द्र एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति अथवा संस्था को दानवीर भामाशाह सम्मान से अलंकृत किया जाता है। चयनित व्यक्ति संस्था को सम्मान के रूप में 1 लाख रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का प्रावधान है। इच्छुक व्यक्ति या संस्था पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग में संपर्क कर 21 सितम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

(Bureau Chief, Korba)