Wednesday, December 31, 2025

              कोरबा: पीएम किसान सम्मान निधि में लैंड सीडींग, आधार सीडींग और ई-केवायसी करवाना अनिवार्य…

              • आधार सीडिंग कराने 06 से 17 फरवरी तक शिविर का किया जाएगा आयोजन

              कोरबा (BCC NEWS 24): शासन के द्वारा पीएम किसान योजनांतर्गत सभी हितग्राहियों का ई-केवायसी, लैंड सीडिंग एवं आधार सीडिंग की प्रक्रिया अनिवार्य किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को अपना ई के.वाय.सी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग ये तीनों प्रक्रिया अनिवार्यतः कराना होगा। इनके पूर्ण नहीं होने पर केन्द्र शासन के द्वारा ऐसे किसानों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों के द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर सभी कार्यवाही पूर्ण करने हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा है। पीएम किसान योजना अंतर्गत सभी हितग्राहियों के आधार सीडिंग कराने 06 से 17 फरवरी तक जिले में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपसंचालक कृषि श्री अजय अनंत ने जिलें में पी.एम. किसान के सभी हितग्राहियों को जिन्होंने ई-के.वाय.सी. नही कराया है या हितग्राही का आधार सीडींग, लैण्ड रिकार्ड अपडेट नहीं हुआ हैं, उन्हें कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करतें हुए सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करानें हेतु अपील किया है। तभी जिले के समस्त हितग्राहियों को पी.एम. किसान योजना हेतु किश्त की राशि प्राप्त हो सकेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत हितग्राही का स्टेटस में पी.एफ.एम.एस. रिजेक्ट होने की स्थिति में संबंधित बैंक से संपर्क कर आधार लिंक एवं आधार सीेडींग का आवेदन देना होगा, जबकि लैंड सीडींग हेतु कृषि विभाग के विकासखण्ड कार्यालयों में बी-1 एवं आधार के साथ संपर्क करना होगा। ई-के.वाय.सी. नहीं होने की स्थिति में नजदीकी ग्राहक सेवा केन्द्र में जाकर पूर्ण करा सकते है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories