Wednesday, September 17, 2025

KORBA: जयसिंह अग्रवाल ने किया लोकसभा प्रत्‍याशी ज्‍योत्‍सना चरणदास महंत का गौरेला पेण्ड्रा मरवाही और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में किया प्रचार

कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा क्षेत्र कोरबा की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत का विजय अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर क्षेत्र और बूथ स्तर के समर्पित कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी के दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस के 5 न्याय, 25 गारंटी जन-जन तक पहुंचाते हुए कार्यकर्ताओं से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत को भारी मतों से जीत दिलाने का आहवान किया।

प्रदेश के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिला- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही अंतर्गत ग्राम पंचायत बगड़ी, कोदवाही, देवरी कला एवं लटकोनी में बैठक ली। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं व नागरिकों से पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा करते हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने जन-जन तक कांग्रेस के घोषणा पत्र को पहुंचाने व एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर के के धु्रव पूर्व विधायक मरवाही विधानसभा, राकेश जालान अध्यक्ष नगर पंचायत पेण्ड्रा, गुलाब सिंह राज, उत्तम वासुदेव, दया वाकरे, शेख इस्तियाक, विकास सिंह, अजय राय, शुभम मिश्रा, पारस चौधरी, पवन केशरवानी, अर्चना पोर्ते, पंचम मार्काे, जियालाल, संतोष मलैया, दीवान सिंह पेन्द्रो, विनोद अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बैठकों के दौर को आगे बढ़ाते हुए पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के दौरे पर रहे। उन्होंने एमसीबी के अंतर्गत नगर पालिक निगम चिरमिरी के गोदरी पारा, हल्दीबाड़ी, पोड़ी, मालवीय नगर, जगन्नाथ मंदिर पोड़ी, कोरिया कलारी, डोमनहिल कालरी में जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के नागरिकों के साथ बैठक कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और आम जनता से श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : अमृत सरोवर बना महिला सशक्तिकरण का माध्यम

                                    मछली पालन से आत्मनिर्भर हुईं महिलाएँ, 1.30 लाख रूपये...

                                    रायपुर : विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति से लैंगा स्कूल में आया बदलाव

                                    रायपुर: राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से कोरबा जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories