Saturday, August 30, 2025

KORBA: जयसिंह अग्रवाल ने मजदूर दिवस के अवसर पर कोरबा वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी

कोरबा (BCC NEWS 24): पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर कोरबा वासियों को अपनी शुभकामना संदेश भेजा है। श्री अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रति वर्ष 1 मई को भारत देश के साथ-साथ कई और देशों में मजदूर दिवस अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन अनेक देशों में सार्वजनिक अवकाश भी होता है।

श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि 1 मई के दिन मजदूर दिवस मनाने की प्रथा छत्तीसगढ़ में विशेष महत्व रखता है। कोरबा औद्योगिक नगरी होने के कारण 1 मई का महत्व कोरबा में खास महत्व रखता है। हमारी पिछली सरकार ने 1 मई के दिन बोरे बासी खाने का संदेश देकर और भी खास बना दिया था। आइए इस बार भी 1 मई को हम सब अपने अपने घरों में, दफ्तरों में बोरे बासी खा कर मजदूरो का मनोबल व उत्साह को और बढ़ाते हुए मजदूर दिवस को और भी खास बनाए श्री अग्रवाल ने कोरबा वासियों सहित समस्त मजदूरों को मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : भारत की विविधता ही हमारी ताकत – राज्यपाल डेका

                                    राजभवन में मनाया गया 9 राज्यों का स्थापना दिवसरायपुर:...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 867.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 867.5...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories