कोरबा: जिले के करतला थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में जल जीवन मिशन विभाग के ठेकेदार की मौत हो गई। हाई स्कूल नवापारा के सामने बाइक सवार ठेकेदार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मृतक की शिनाख्त 48 वर्षीय खरमोरा निवासी शंकर मुखर्जी के रूप में हुई है। वे जल जीवन मिशन विभाग में ठेकेदार थे और गुरुवार सुबह काम के सिलसिले में अपनी बाइक (क्रमांक – CG 12 AE 6348) से ग्रामीण क्षेत्र रामपुर में आए हुए थे। वहां से वापस लौटते वक्त सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक सवार ठेकेदार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर को गांव के पास जंगल में छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।
मृतक शंकर मुखर्जी और उनकी बाइक ट्रैक्टर के नीचे आ गई थी।
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है। करतला थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने आरोपी ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया।
हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर को गांव के पास जंगल में छोड़कर फरार हो गया।
जांजगीर में भी बेकाबू कार ने 2 ग्रामीणों को मारी जोरदार टक्कर
जांजगीर-चांपा जिले के नेगूडीह के प्रवेश द्वार के पास गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। सुबह सवा 5 बजे सड़क किनारे दो लोग आग ताप रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।