Thursday, December 12, 2024
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा मानवता की सेवा हेतु करवाया 56...

                  KORBA : जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा मानवता की सेवा हेतु करवाया 56 यूनिट रक्तदान

                  • डॉ. प्रिंस जैन ने शुभारंभ व दिनेश मोदी ने किया समापन

                  कोरबा (BCC NEWS 24): मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है जेसी आस्थाओं की इन्ही उक्त पंक्तियों को साकार करते हुए जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा बिलासा ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में एक मेगा ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम पाम माल में कराया गया। इस विशाल रक्तदान शिविर को मूर्त रूप देने हेतु विगत  एक सप्ताह से जनता के बीच जन जागरूकता फैलाने हेतु प्रशिक्षण कैंप शहर के दो प्रसिद्ध कॉलेज कोरबा कंप्यूटर कॉलेज एवं एमसीएमआईटी कौलेज में लगभग 300 बच्चो के बीच कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहर से प्रतिष्ठित चिकित्षक डॉ. प्रिंस जैन ने फीता काटकर किया एवं उन्होंने स्वयं भी इस शिविर में रक्तदान दिया।

                  इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ द्वारा कुल 56 यूनिट रक्तदान किया गया,  जिसमें कुछ दुर्लभ रक्त ग्रुप जैसे- नेगेटिव  एवं क्च नेगेटिव का भी दान किया गया। इस शिविर में महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  इस रक्तदान शिविर के बीच थेलेशिमिया से पीडि़त 5 साल की बच्ची हेतु विशिष्ठ ब्लड ग्रुप एबी पॉजेटिव की तत्काल आवश्यकता आई जिसे जेसीआई के सदस्य जेसी कपिल विश्वकर्मा ने तत्काल रक्तदान कर पूरा किया। बिलाषा ब्लड बैंक ने भी पूजा साहू के नेतृत्व में उनकी टीम ने सुबह दस बजे से लगातार रक्तदान में सहायता प्रदान की। कार्यक्रम का समापन प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल एवं पाम मॉल के संचालक व समाज सेेवी दिनेश मोदी ने पूरी जेसीआई की टीम को ऐसे समाज सेवी कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी।

                  कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्देशक जेसी निश्चल टमकोरिया, उपाध्यक्ष (सीओ) – प्रियम अग्रवाल, सचिव – सीए अंकित अग्रवाल, एलजीबी सदस्य – आयुष अग्रवाल, कपिल विश्वकर्मा, जेसी अतुल सतपथी, दीपक केवट, अक्षत अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, नितेश मोदी, सीए टी. एन. बजाज, मोहित सिंघल, हर्ष गुप्ता ने योगदान दिया। कार्यक्रम के बीच जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष ई. राज अग्रवाल,  घनश्याम अग्रवाल, आनंद रायकवार, मोहित खटोर, आशीष टमकोरिया, अंकित केडिया, अंकित टमकोरिया, सनी मित्तल, उत्कर्ष अग्रवाल एवं लीजेंड के पूर्व अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, सुरेश चावलानी एवं लिजेंड सदस्य – विजय केडिया, घनश्याम सिंघल ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यकारिणी का उत्साह वर्धन किया। जेसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल एवं पूरा जेसीआई परिवार सभी रक्तदाताओ, बिलासा ब्लड बैंक एवं पाम मॉल को उनके इस योगदान के लिए ह्रदय से अभिनंदन करता है। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सचिव जेसी सीए अंकित अग्रवाल ने किया।




                          Muritram Kashyap
                          Muritram Kashyap
                          (Bureau Chief, Korba)
                          RELATED ARTICLES
                          - Advertisment -

                                  Most Popular