Tuesday, November 25, 2025

              KORBA : झोराघाट का होगा कायाकल्पः प्राकृतिक सौंदर्य संग आधुनिक पर्यटन सुविधाओं का होगा समावेश

              • कलेक्टर एवं डीएफओ कटघोरा ने पर्यटन स्थल का किया निरीक्षण, डीएमएफ से  परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
              • झोराघाट सुसंरक्षित व आकर्षक इको-टूरिज्म स्थल के रूप में होगा विकसितः- कलेक्टर श्री अजीत वसंत
              • रिवर फ्रंट, वॉकवे, पैगोड़ा एवं बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधाएँ विकसित करने के दिए निर्देश

              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं वनमंडल अधिकारी कटघोरा श्री कुमार निशांत ने आज कटघोरा वनमंडल अंतर्गत स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण पर्यटन स्थल झोराघाट में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं स्थानीय विकास के उद्देश्य से विस्तृत निरीक्षण किया। अधिकारियों द्वारा झोराघाट के मनोहारी प्राकृतिक परिवेश, हसदेव नदी के तटीय क्षेत्र आस-पास के भू-भाग तथा  मौजूदा सुविधाओं  का अवलोकन कर भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने डीएफओ कटघोरा को झोराघाट में पर्यटन विकास के लिए डीएमएफ से विस्तृत परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थल में हसदेव नदी के तट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, बच्चों के लिए मनोरंजक झूले व खेल सामग्री स्थापित करने, युवाओं के लिए खुले में व्यायाम उपकरण तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ध्यान व साधना स्थल  सहित अन्य निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पर्यटकों को प्रकृति के और अधिक निकट लाने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु विशिष्ट गतिविधियां सम्मिलित करने की बात कही। कलेक्टर ने झोराघाट में  बेहतर पर्यटन सुविधाओं के लिए रिवर फ्रंट, पैगोड़ा निर्माण, पर्यटकों के लिए स्वच्छ प्रसाधन, वॉच टावर, वॉक वे, विश्राम स्थल तथा अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण सुनिश्चित करने निर्देशित किया। जिससे यह स्थल एक सुसंरक्षित और आकर्षक इको-टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित हो सके ।

              कलेक्टर श्री  वसंत ने विशेष रूप से यह निर्देश दिए कि परियोजना में स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा पर्यटन स्थल के माध्यम से आसपास के ग्रामीणों के लिए आजीविका के नए साधन विकसित किए जाएं। स्थानीय उत्पादों की बिक्री, गाइड सेवा, वाहन संचालन व अन्य सहायक गतिविधियों को बढ़ावा देकर ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि झोराघाट परियोजना के सफल क्रियान्वयन से जिले में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जनसहभागिता और ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक उन्नयन में भी महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित होगा। इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी कटघोरा श्री अशोक मन्नेवार तथा वन विभाग के अधीनस्थ कर्मचारी उपस्थित रहे।

              झोराघाट में एप्रोच रोड को दिसम्बर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश

              इस दौरान कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने झोराघाट में लोक निर्माण विभाग सेतु द्वारा निर्मित किए गए पुल का निरीक्षण करते हुए  निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने पुल में निर्मित किए जा रहे एप्रोच रोड  निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए दिसम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।


                              Hot this week

                              रायपुर : पीएम सूर्यघर से बैकुंठपुर निवासी शीतल गुप्ता का घर हुआ रोशन

                              बिजली बिलों से मिला छुटकारारायपुर: केंद्र और राज्य सरकार...

                              Related Articles

                              Popular Categories