Tuesday, July 1, 2025

कोरबा : अवैध शराब के अड्डे पर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम का छापा, 20 शराब भट्ठी को किया गया नष्ट

कोरबा। अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा, शराब एवं नशीली पदार्थ के विरूद्ध जिले के सभी थाना व चौकी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। एक दिन में ही पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए 31 प्रकरण में 1383 लीटर शराब जब्त किया।

कटघोरा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम पतरापाली में सुबह सात बजे दबिश दी। इस दौरान गांव में बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाने वालों के विरूद्ध धरपकड़ की। उधर उरगा पुलिस ने टीम गठित कर ग्राम चीतापाली के बरभौना नाला के किनारे कच्ची महुआ शराब बना रहे स्थान पर घेरा बंदी कर दबिश दी। जहां आरोपितों द्वारा 20 भट्टी स्थापित कर भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाया जा रहा था।

पुलिस को देख आरोपित जंगल की तरफ भाग गए। घटना स्थल स्थापित 20 भट्टी चूल्हा, उपकरण व लगभग 3000 किग्रा महुआ पास को ध्वस्त किया एवं 500 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 19 बड़ा गंज, 22 बड़ा कड़ाही जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की गई। सिविल लाइन पुलिस द्वारा कुल 110 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी को जेल भेजा।

चौकी कोरबी में भी 48 पाव अंग्रेज़ी गोवा शराब जब्त कर आरोपित को जेल दाखिल किया गया है। बताना होगा कि कोरबा पुलिस टीम ने एक जनवरी 2024 से अब तक 472 प्रकरणों में 7985 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं देसी प्लेन मंदिरा शराब जब्त किया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img