Thursday, September 18, 2025

KORBA: कनिष्ठ एवं सहायक अभियंता परीक्षा 03 मार्च को…

  • परीक्षा के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी व प्रशासनिक पर्यवेक्षक किए गए नियुक्त

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स) परीक्षा 03 मार्च 2024 को दो पालियो में क्रमशः पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तथा अपरान्ह 02 से 04ः15 बजे तक आयोजित होगी। प्रथम पाली हेतु 09 व द्वितीय पाली हेतु 04 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कनिष्ठ अभियंता के पद के लिए 3133 व सहायक अभियंता के पद हेतु 1133 परीक्षार्थी शामिल होंगें। उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री विकास कुमार चौधरी को नोडल अधिकारी, श्री एच. आर. मिरेन्द्र सहायक परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।

परीक्षा हेतु ऑबजर्वरों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत शासकीय ईवीपीजी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा हेतु सहायक अभियंता मिनीमाता बांगो बांध श्री पी. के. टोप्पो, न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल रामपुर कोरबा हेतु सहायक संचालक रेशम श्री बलभद्र भंडारी, ब्लूबर्ड पब्लिक स्कूल कोसाबाड़ी कोरबा हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई श्री प्रदीप कुमार साहू, मिनीमता शासकीय कन्या महाविद्यालय घंटाघर हेतु सहायक अभियंता क्रेडा श्री दीपक साहू, सरस्वती हायर सकेण्डरी स्कूल सीएसईबी कोरबा पूर्व हेतु कार्यपालन अभियंता श्री जी. आर. जांगड़े, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय दर्री रोड हेतु उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी श्री एम. एस. कंवर, सेंट विंसेंट पैलोटी स्कूल रविशंकर शुक्ल नगर हेतु सहायक श्रमायुक्त श्री राजेश आदिले, श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल दर्री रोड कोरबा हेतु सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा श्री कमलेश कुमार तंवर तथा कमला नेहरू महाविद्यालय रानी महल रोड कोरबा हेतु अतिरिक्त उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. सोहम गुर्जर को प्रशासनिक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories