Wednesday, September 24, 2025

कोरबा: किंग कोबरा की मौजूदगी से हड़कंप, सड़क पार करते समय लोगों ने देखा, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू, सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

कोरबा: जिले के अजगरबहार गांव के पास एक किंग कोबरा की मौजूदगी से हड़कंप मच गया। सड़क पार करते समय पर्यटकों की नजर 10 फीट लंबे किंग कोबरा पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोक दी और वन विभाग को सूचित किया।

खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने सांप की वीडियो बनाई, लेकिन किसी ने भी उसे छेड़ने की कोशिश नहीं की। वन विभाग और नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू किया। जिसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

50 से अधिक किंग कोबरा का रेस्क्यू

जितेंद्र सारथी ने बताया कि इस क्षेत्र में किंग कोबरा का वातावरण अनुकूल है। उन्होंने अब तक 50 से अधिक किंग कोबरा का रेस्क्यू किया है। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम-1972 के तहत किंग कोबरा वर्ग-I में संरक्षित प्रजाति है। यह सांप 20 फीट तक लंबा हो सकता है और अन्य सांपों को खाकर उनकी जनसंख्या नियंत्रित करता है।

कोरबा में वन विभाग और नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी जनजागरूकता और रेस्क्यू अभियानों के जरिए इंसान और सांप के सह-अस्तित्व को बढ़ावा दे रहे हैं। इस क्षेत्र में किंग कोबरा के संरक्षण के लिए एक विशेष सर्वे भी चल रहा है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत 9 अक्टूबर से ऑनलाईन आवेदन

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories