कोरबा (BCC NEWS 24): प्राचीन ग्रंथों एवं पुराणों में बाबा बैधनाथ का विशेष महत्व है और सावन के महीनों में जो पैदल यात्रा कर गंगाजल अर्पण कर बाबा को रिझाता है उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। हर साल सावन के महिने में कोरबा क्षेत्र से हजारों की संख्या में बोलबम भक्त अपने अपने ग्रुप के साथ बाबा का जलाभिषेक करने देवघर जाते हैं और जो एक बार बाबा नगरी की अलौकिक यात्रा कर लेता है वह भक्त प्रतिवर्ष सावन के महिने में देवघर जाने लगता है।
सुलतानगंज से देवघर की कांवर यात्रा में रोजाना लाखों भक्त बाबा बैधनाथ में जलाभिषेक करते हैं। इसी कड़ी में औद्योगिक तीर्थ नगरी कोरबा से कोरबा-बिलासपुर कांवड़िया संघ का ग्रुप लगातार 12वें वर्ष से बैधनाथ में जलाभिषेक करने सुलतानगंज से देवघर 120 कि.मी. पैदल कांवर यात्रा करते हैं इस ग्रुप में 221 शिव भक्त शामिल होते हैं।
आज दिनांक 21 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार को प्रातः 08ः30 बजे पुराना बस स्टैंड से स्पेशल बसों से चांपा रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान हुए। महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येंद्र वासन, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, समाजसेवी मनीष शर्मा, बंटी शर्मा, अनीश मेमन एवं मनीष जायसवाल ने शिव भक्तों को पुष्पहार पहनाकर तथा तिलक लगाकर एवं भगवा झण्डी दिखाकर शिव भक्तों को रवाना किया। शिव भक्तों में आशीष जायसवाल, अजय पाण्डेय, दिनेश राठौर, आशीष राठौर, भूपेन्द्र देवांगन, गोपाल साहू, दीपक रमानी, गोलू वासन, रोशन जायसवाल, योगेश जैन, प्रेम मदान, दिनेश पाण्डेय, गोविन्द पटेल, नरेन्द्र कावड़कर, तिलक अरोरा, अशोक पाल, मुकेश अग्रवाल मुख्य रूप से शामील रहे। आज प्रातः 08ः00 बजे से ही पुराना बस स्टैण्ड बोल-बम एवं हर-हर महादेव के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो रहा था।