KORBA: कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बालको मार्ग में लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने कहा है। इसके साथ ही सुबह 5 से रात 10 बजे तक राखड़ और कोयले के परिवहन पर नो एंट्री लगाने की भी जरूरत बताई है।
देवांगन ने कहा है कि बालको मार्ग से बड़ी संख्या में भारी वाहन कोयला और राखड़ का परिवहन करते हैं। इसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए नो एंट्री लगाने की जरूरत है। एनजीटी की नई गाइडलाइन के मुताबिक रहकर का परिवहन कैप्सूल वाहनों से होना चाहिए। इससे सड़कों पर डस्ट की समस्या कम होगी। जाखड़ परिवहन के लिए प्रतिदिन मात्रा भी तय होनी चाहिए। विधायक के मीडिया प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि भारी वाहनों से हो रहे हादसे के कारण ही विधायक ने नाराजगी जताई है। प्रशासन को व्यवस्था में सुधार करने कहा है। शीघ्र ही विधायक सार्वजनिक संस्थानों और विभागों की बैठक लेकर चर्चा करेंगे। विधायक देवांगन ने यह भी कहा है कि बालको प्रबंधन को 6 महीने के भीतर अपने लिए अलग से सड़क का निर्माण करना चाहिए। इससे लोगों को परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही कुसमुंडा से इमलीछापर सड़क का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा करने कहा है। लखन लाल