कोरबा (BCC NEWS 24): जिला स्पोर्ट्स कराते डू एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी के डायरेक्टर प्रेमराज बंजारे ने बताया कि प्रतियोगिता 17 जनवरी से 19 जनवरी तक महाराष्ट्र के शाहजी राजे भोसले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अंधेरी-पश्चिम में आयोजित की गई। इसमें छत्तीसगढ़ के 55 खिलाड़ियों सहित देशभर के करीब 2000 खिलाड़ियों ने काता और कुमिते के विभिन्न आयु व भार वर्गों में हिस्सा लिया। कोरबा जिले की लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी, सिटी सेंटर मॉल एवं के डा भीमराव अम्बडेकर स्टेडियम बाल्को के खिलाड़ियों ने कोच प्रेमराज बंजारे के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण पदक 3 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ कुल 9 पदक जीते।
पदक विजेता खिलाड़ी:-
स्वर्ण पदक: दीक्षा सिन्हा, जैस्मिन कुर्रे, युवराज गोगोई, अर्णव यादव
रजत पदक: अक्षत पांडेय, जॉन्शन एक्का, एकता पटेल
कांस्य पदक: अस्विता पांडेय, अभिनीत मसीह
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की कोरबा वापसी पर स्टेशन पर ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कोरबा जिला स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश बंजारे, उपाध्यक्ष अशोक यादव, महासचिव अजीत शर्मा, सचिव देवशीष कश्यप, कोषाध्यक्ष सुयश चंद्रा और कोच स्नेहा बंजारे,ईशा सोनवानी व रानी मरकाम एवं अभिभावकगण और परिजनो ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। ज़िला ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग, ज़िला खेल अधिकारी दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी राम कृपाल साहू, जिला क्रीड़ाधिकारी केआर टंडन, वरिष्ठ खेल शिक्षक राजेश पांडेय,अनूप राय ने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि से कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है।
(Bureau Chief, Korba)