Tuesday, December 30, 2025

              KORBA : नशामुक्त भारत बनाने एवं आत्मनिर्भर भारत कोरबावासियों ने ली शपथ

              कोरबा (BCC NEWS 24): देश के पहले उप प्रधानमंत्री और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च कार्यक्रम में पंहुचे मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों, कालेज के छात्र-छात्राओं, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स सहित उपस्थि्ित आमनागरिकों को नशा से दूर रहने और देश को आगे बढ़ाने, आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु देश में बने उत्पादों का उपयोग करने एवं अपने आस-पास स्वदेशी अपनाने हेतु प्रोत्साहित करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर सहित पार्षदगण जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिकगण उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories