Monday, January 12, 2026

              कोरबा: हरदी बाजार के कोटवार संघ ने 2 सूत्रीय मांग को लेकर तहसील कार्यालय में दिया घरना…

              • दो सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

              कोरबा/ हरदी बाजार: आज दिनांक 23/02/2023 गुरुवार को एकदिवसीय धरना एवं वादा निभाओ रैली में तहसील हरदी बाजार के समस्त कोटवार संघ ने उपस्थित तहसील कार्यालय प्रांगण पर एक दिवसीय धरने में बैठे रहे तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री छ.ग शासन के नाम माननीय तहसीलदार रविशंकर राठौर जी को ज्ञापन सौंपा गया , जिसमें कोटवारों द्वारा 2 सुत्रीय मांग रखा गया जो निम्न है- :

              1. कोटवारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा देते हुए राजस्व विभाग में संविलयन किया जावें ।
              2. मालगुजारों द्वारा 1950 के पूर्व दी ग‌ई माफी भूमि पर कोटवारो को भूमि स्वामी हक वापस दिया जावें।

              इस दौरान समस्त उपस्थित कोटवार हरदी बाजार तहसील के अध्यक्ष हरियर दास ,सचिव निर्गुण दास , लखन दास, सुखसागर दास, तिलक दास, फिरत दास, दिलबोध दास, फिरन दास ,कोमल प्रसाद, नोहर दास, छेदीन बाई ,राधेश्याम ,मुनीराम, बृज बाई, बुंदेली बाई, भाग्यमन, बालकृष्ण, विनोद दास ,भीमराम एवं समस्त कोटवार उपस्थित रहे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories