Monday, November 3, 2025

              कोरबा: मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोया था, सुबह अचेत हालत में मिला; जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

              कोरबा: जिले में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना 1 नवंबर की है। रवानाडांड गांव में शिवलाल (25 साल) खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोया था, लेकिन सुबह काफी समय बीत जाने के बाद भी वह बाहर नहीं निकला।

              परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और जब वे कमरे में गए तो शिवलाल को अचेत पाया। परिजनों ने उसे जीवित समझकर तत्काल अपने वाहन से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामला करतला थाना क्षेत्र का है।

              मजदूर शिवलाल का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

              मजदूर शिवलाल का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

              रोजी-मजदूरी करता था मृतक

              मृतक के बड़े भाई सुंदरलाल ने बताया कि शिवलाल रोजी-मजदूरी करता था। शनिवार (1 नवंबर) शाम वह मजदूरी कर घर लौटा था और भैंसमा बाजार घूमने गया था। वापस आकर खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया था।

              सुंदरलाल के अनुसार, सुबह जब शिवलाल ने आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और कमरे से बाहर नहीं आया, तब परिजनों ने अंदर जाकर उसे उठाने की कोशिश की।

              उन्हें उसकी मौत कब, कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इसकी कोई जानकारी नहीं है। शिवलाल को कोई बीमारी या परेशानी नहीं थी। वह तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था और मेहनती होने के साथ-साथ घर में आर्थिक सहायता भी करता था।

              जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : नकली कफ सिरप बेचने पर कार्रवाई, मेडिकल स्टोर का संचालक गिरफ्तार

                              रायपुर: खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ द्वारा नकली दवाओं...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का हुआ भव्य शुभारंभ

                              शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में जनसहभागिता जरूरीर-...

                              Related Articles

                              Popular Categories