Wednesday, July 2, 2025

कोरबा: देर रात मानिकपुर-मुड़ापार बाइपास मार्ग पर दो ट्रेलर में भिड़ंत.. नशे में धुत ड्राइवर ने पीछे से मारी टक्कर, हादसे के बाद गाड़ी में फंसा चालक; केबिन काटकर निकाला गया

कोरबा: जिले में मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात दो ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक वाहन का चालक केबिन में ही फंस गया। सूचना मिलते ही डायल 112, 108 एंबुलेंस और मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद ड्राइवर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है।

मानिकपुर-मुड़ापार बाइपास मार्ग पर मंगलवार रात 1 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पर खड़े दूसरे ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वाहन का चालक केबिन में ही फंस गया। ड्राइवर की चीख-पुकार सुनकर आसपास की बस्तियों के लोग मौके पर जमा हो गए। इधर हादसे के बाद शराब दुकान के पास मोड़ पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि फाटक बंद होने के कारण दूसरे ट्रेलर का चालक सड़क पर रुका हुआ था। वो गाड़ी के अंदर ही था और सड़क खुलने का इंतजार कर रहा था, तभी टीपी नगर की ओर से आ रहे ट्रेलर ने उसे पीछे से टक्कर मारी।

केबिन काटकर निकाला गया चालक को।

केबिन काटकर निकाला गया चालक को।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का केबिन तोड़कर चालक को निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद पुलिस ने ड्रिल मशीन मंगाई और केबिन के हिस्से को काटकर किसी तरह ड्राइवर को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि जिस ड्राइवर सोनू सिंह ने टक्कर मारी, वो शराब के नशे में धुत था। ट्रेलर की रफ्तार भी काफी तेज थी। ट्रेलर सड़क पर खड़े दूसरे ट्रेलर में टकरा गया, जिसके चलते वाहन चालक केबिन में फंस गया। वहीं दूसरे ट्रेलर के ड्राइवर को चोट नहीं लगी है, वो सुरक्षित है।

घायल ड्राइवर सोनू सिंह।

घायल ड्राइवर सोनू सिंह।

मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रहलाद राठौर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन टीपी नगर तरफ से इमलीडुग्गु की ओर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची। वाहन चालक सोनू सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर ट्रेलर को जब्त कर लिया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              रायपुर : धरती आबा शिविरों में जनजाति समुदाय के लोगों के चेहरे में आई रौनक

                              प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img