Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: पंप हाउस की शासकीय राशन दुकान में देर रात चोरी.. दीवार में सेंधमारी कर चावल की बोरियां और गल्ले में रखा पैसा ले गए चोर, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस…

कोरबा: जिले के CSEB चौकी अंतर्गत वार्ड नंबर- 14 पंप हाउस में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में मंगलवार रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर आंगनबाड़ी के अहाते को फांदकर स्वामी आत्मानंद स्कूल के परिसर में घुसे और उससे लगे शासकीय उचित मूल्य की दुकान की दीवार में सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया।

आरोपी गल्ले में रखे 3 हजार रुपए और चावल से भरी बोरियों को लेकर फरार हो गए। संचालक की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सोसायटी के संचालक किशन अग्रवाल ने बताया कि जनता समूह सोसायटी के नाम से दुकान संचालित है। मंगलवार शाम राशन वितरण करने के बाद ताला बंद कर वो घर चला गया था। बुधवार सुबह पूर्व वार्ड पार्षद राम गोपाल यादव ने फोन कर बताया कि तुम्हारी दुकान में सेंधमारी हुई है।

दुकान की दीवार में सेंधमारी।

इसके बाद संचालक किशन अग्रवाल तुरंत अपनी दुकान में पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि गल्ले के रुपए और चावल की बोरियां गायब हैं। कितनी चोरी हुई है, इसके लिए वितरण पंजी मिलाया जा रहा है। घटना की जानकारी पाकर सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।अज्ञात चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे का सहारा ले रही है। पुलिस को आशंका है कि इलाके के नशेड़ियों ने घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories