Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : यूएसए में विधायी शिखर सम्मेलन में शामिल होने नेता प्रतिपक्ष...

KORBA : यूएसए में विधायी शिखर सम्मेलन में शामिल होने नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत रवाना  

कोरबा (BCC NEWS 24): यूएसए के लुईसविले, केंटकी में राज्य विधानमंडलों के राष्ट्रीय सम्मेलन (एनसीएसएल) और राष्ट्रीय विधानमंडल सम्मेलन भारत (एनएलसी भारत) की ओर से विधायी शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन 5 से 7 अगस्त 2024 तक किया जा रहा है। इसमें भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों के राज्य विधानसभाओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एनएलसी भारत को भी साझेदार किया गया है। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य से विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को प्रतिनिधित्व करने हेतु एनसीएसएल द्वारा आमंत्रित किया गया है। हर साल एनसीएसएल अंतर्राष्ट्रीय लोगों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करता है ताकि अमेरिकी विधायकों और विधायी कर्मचारियों के साथ जुडऩे तथा ठोस नीति चर्चा में शामिल होने के अवसर प्रदान किए जा सकें। विधायी शिखर सम्मेलन में विशेष कार्यक्रम, दौरे और सत्र में लगभग 2 हजार अमेरिकी सीनेटरों और भारत के विभिन्न राज्यों के विधायकों के बीच अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में नेटवर्किंग के अवसर और नीति सीखने सहित कई विषयों पर चर्चा होगी।  




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular