Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: ‘चलो मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनवाये और 5 लाख तक का मुफ्त...

कोरबा: ‘चलो मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनवाये और 5 लाख तक का मुफ्त उपचार पाएं’

  • आपके द्वार आयुष्मान का विशेष अभियान 31 मार्च तक
  • छुटे हुए लोगों के निःशुल्क बनाये जाएंगे आयुष्मान कार्ड

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा जिला में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत अंतर्गत आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तृतीय चरण की शुरूवात 24 फरवरी से हो गई है। इसके अन्तर्गत ‘चलो मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनवाये और 5 लाख रूपए तक का मुफ्त उपचार पाए’ की थीम पर जिले के सभी विकासखण्डो के च्वाईस सेंटरों (कामन सर्विस सेंटरो) में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस दौरान 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाकर छुटे हुए परिवार के लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके तहत सभी ग्राम पंचायत, सभी स्कूल, थाना,हाट-बाजार एवं अन्य सार्वजनिक स्थल पर आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगें। शिविर स्थल पर हितग्राहियो को लाने के लिये मितानीन, ग्राम पंचायत सचिव, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी गई हैं। साथ में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सतत् रूप से सहयोग करते हुये आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य पूर्ण करेंगें। अभी तक जिले मे 07 लाख 02 हजार हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। छुटे हुये ऐसे हितग्राही जो अब तक आयुष्मान कार्ड नही बनवाये है, वे नियत तिथि के पूर्व आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिये हितग्राही नजदीक के च्वाईस सेंटर (कामन सर्विस सेंटरो) एवं जिला चिकित्सालय, सामु.स्वा.केन्द्र, प्राथ.स्वा.केन्द्र, उपस्वा. केन्द्रो तथा पंजीकृत निजी चिकित्सालय में आवश्यक दस्तावेज राशनकार्ड एवं अपडेटेड आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवा सकते है। हितग्राही को निःशुल्क पीव्हीसी कार्ड राज्य स्तर से उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त केन्द्रो एवं च्वाईस सेंटरो में आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु मना करने अथवा नगद राशि की मॉग करने पर टोल फ्री नंबर 104 पर फोन करके शिकायत कर सकतें है।

सीएमएचओ डॉ. एस एन केसरी ने बताया कि योजना से संबंधित अधिक जानकारी, बीमारी का दर समस्या निवारण अथवा शिकायत के लिये हेल्प लाईन टोल फ्री नम्बर 104 अथवा 1455 में किसी भी वक्त संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा शासकीय एवं निजी पंजीकृत अस्पताल में उपस्थित होकर आयुष्मान मित्र से संपर्क किया जा सकता है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिले में 46 शासकीय चिकित्सालय एवं 16 निजी चिकित्सालय पंजीकृत है। सितम्बर 2018 से अब तक 94 हजार 779 लोग इस योजना से लगभग 85 करोड़ 08 लाख रूपए तक का निः शुल्क ईलाज करवा चुके है। इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा ने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं बीपीएम को जिले में छूटे सभी परिवारोें व सदस्यों का शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही सभी जिलेवासियों से अपील की है कि अपने नजदीकी च्वाईस सेन्टरों ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंजीकृत निजी चिकित्सालय में उपस्थित होकर परिवार या अन्य का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराकर 5 लाख रूपए तक का एवं अन्य गंभीर बीमारियो हेतु मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत 20 लाख रूपए तक का उपचार लाभ प्राप्त कर सकते हैं।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular