कोरबा (BCC NEWS 24): अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबध्द कमला नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने प्रधानमंत्री जी के मासिक कार्यक्रम मन की बात की 127 कड़ी के प्रसारण को करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत तरदा के आश्रित ग्राम भादा में निर्मित हसदेव अमृत वाटिका में सुना ।रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने नवाचार व सकारात्मक बदलाव से जुड़े, अम्बिकापुर के गार्बेज कैफ़े में प्लास्टिक कचरे के संग्रहण से भोजन प्राप्ति, जल स्रोतों के संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, भाषा व संस्कृति के क्षेत्र में नवाचार कर उसकी स्वीकारोक्ति, सबको साथ लेकर सामाजिक कार्यों व जिम्मेदारियां को पूरा करने की सीख प्रधानमंत्री जी के संबोधन से प्राप्त की। उन्होंने युवाओं को 7 नवंबर 2025 को वंदे मातरम गीत की 150 वीं जयंती वर्ष से जुड़कर राष्ट्रभक्ति तथा राष्ट्रप्रेम व की सेवाभाव के विस्तार हेतु कार्य करने का आव्हान किया, साथ ही 31 अक्टूबर को देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के विराट व्यक्तित्व के अनेक गुणों से सीख लेते हुए उनकी 150वीं जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक कु धारणा केवट ,पूजा केवट, मुस्कान राजपूत, देवांश कुमार तिवारी, कुलरंजन दास, आंचल यादव, किशोर चौहान ,यशवंत दीक्षित, तुलसी मैत्री, आरती यादव, रितिका यादव के अलावा ग्रामवासियों ने भी अमृतवाटिका में पौधों के लिए क्यारियां निर्माण तथा जल सेवा आदि कार्य में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।

(Bureau Chief, Korba)




