- अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदाताओं से की गई अपील, दिलाई गई मतदाता शपथ
- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में लगातार संचालित हो रहा मतदाता जागरूकता अभियान
कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम केरबा के दर्री जोन अंतर्गत विगत चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने वाले क्षेत्र में आज मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन निगम द्वारा किया गया, जिसमें काफी संख्या में मतदाताओं ने भाग लिया। निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने उपस्थित मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग कर अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील किए जाने के साथ ही उन्हें मतदाता शपथ ग्रहण कराई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
विगत चुनावों में जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, उन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में विशेष फोकस रखते हुए अभियान संचालित हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संबित मिश्रा एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम केरबा के दर्री जोनांतर्गत एच.टी.पी.एस. आवासीय परिसर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में मतदाता रैली का आयोजन किया गया तथा रैली के माध्यम से मतदाताओं को यह संदेश दिया गया कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने उपस्थित मतदाताओं को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने का संकल्प दिलाया तथा मतदाता शपथ ग्रहण कराई। उपस्थित लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर निगम के उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, सहायक अभियंता डी.सी.सोनकर जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, उप जोन प्रभारी मनीष ठाकुर, उप अभियंता अनिलकुमार राम, उप राजस्व निरीक्षक महेश्वर सिंह एवं तीजराम पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक रामाधार सागर के साथ-साथ काफी संख्या में मतदातागण उपस्थित थे।
आधा दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने दर्री जोन के आधा दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने मतदान क्र. 22, 23, 33, 34, 35, 36 व 36 क आदि मतदान केन्द्रों में पहुंचकर वहॉं पर मतदान हेतु की जा रही आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मतदान कक्षों की व्यवस्था, बाथरूम व शौचालय रूम, पानी की व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, मतदाताओं हेतु छाया की व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
(Bureau Chief, Korba)