Friday, September 20, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा लोकसभा का रिजल्ट : कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 29569 वोटों से...

कोरबा लोकसभा का रिजल्ट : कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 29569 वोटों से आगे, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह, सरोज पांडे का अब जीत पाना मुश्किल; भाजपा कार्यालय में छाई मायूसी

KORBA: कोरबा लोकसभा सीट के लिए आईटी कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। BJP प्रत्याशी सरोज पांडेय को अब तक 434640 और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को 464209 वोट मिले हैं। यहां कांग्रेस 29569 वोट से आगे चल रही है। मतगणना केंद्र के बाहर माहौल शांत है। भाजपा के पंडाल में कुर्सियां ​​खाली दिख रही हैं। सड़कें सुनसान हैं।

​​कोरबा में 27 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग 7 मई को हुई थी। इसमें मुख्य मुकाबला BJP से सरोज पांडेय और कांग्रेस से ज्योत्सना महंत के बीच है। इस लोकसभा सीट में 75.63% प्रतिशत वोटिंग हुई।

4 जिले में 142 राउंड में होगी गिनती

कोरबा विधानसभा में 18 राउंड, रामपुर विधानसभा में 21 राउंड, पाली तानाखार विधानसभा में 22 राउंड, कटघोरा विधानसभा में 19 राउंड, जीपीएम में 18, एमसीबी में 12 राउंड और कोरिया बैकुंठपुर में 17 समेत कुल 142 राउंड में गिनती होगी। 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था है। मतगणना स्थल पर 500 जवानों की तैनाती की गई है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular