Monday, October 6, 2025

KORBA : लोकेश कांवड़िया ने बांटे उपकरण, किया दिव्यांगजनों का सम्मान – सेवा पखवाड़ा बना प्रेरणा पर्व

  • छत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष माननीय श्री लोकेश कांवड़िया ने बांटे उपकरण, किया दिव्यांगजनों का सम्मान – सेवा पखवाड़ा बना प्रेरणा पर्व”

कोरबा (BCC NEWS 24): सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष माननीय श्री लोकेश कांवड़िया जी अपने एक दिवसीय कोरबा दौर में रहें। इस अवसर पर उन्होंने सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण किया तथा निगम से ऋण लेकर सफलतापूर्वक अदायगी करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित किये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री लोकेश कांवड़िया ने छत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से दृष्टिबाधित बच्चों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत दिव्यांगजन एवं महिलाएं व्यावसायिक रूप से सशक्त होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें।

इस गरिमामय अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. श्री पवन सिंह, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. श्री राजीव सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, जिला महामंत्री भाजयुमो श्री नरेंद्र देवांगन सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रुकमणी नायर, ज्योति वर्मा, लक्की नंदा, जिला मंत्री विवेक मार्कंडेय, सुस्मिता कमलेश अनंत, माया रुपेश कंवर, अजय चंद्रा, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, शैलेंद्र यादव,  नीरज ठाकुर, उदय श्रीवास्तव, राम अवतार पटेल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की और दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन किया। यह आयोजन सेवा पखवाड़ा को समाज की सेवा, सम्मान और आत्मनिर्भरता की भावना से जोड़ते हुए, दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणादायी साबित हुआ।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : खर्रानाला स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए मिली प्रशासकीय स्वीकृति

                                    रायपुर: राज्य शासन ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड शंकरगढ़...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories